अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, यह हमारी संसदीय प्रक्रिया की ताकत है कि प्रधानमंत्री को हम सदन में लेकर आए हैं. उन्होंने कहा, उन्हें मणिपुर के लोगों से कम से कम एक बार मन की बात करनी चाहिए थी. चौधरी का कहना था, हर चीज के बारे में प्रधानमंत्री बोलते हैं, प्रधानमंत्री चांद से लेकर कूनो के चीता तक हर चीज पर बोलते हैं, लेकिन मणिपुर पर चुप्पी साध लेते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, आप (मोदी) एक बार नहीं, सौ बार प्रधानमंत्री बनें, हमें कोई फर्क नहीं, हमें कोई लेनादेना नहीं, हमें भारत की जनता के साथ लेनादेना है…हमने मणिपुर की दशा देखी…कम से कम देश का मुखिया होने के नाते मणिपुर के लोगों को संदेश देना चाहिए था. आपकी तरफ से शांति का कोई पैगाम लेकर कोई कार्रवाई होनी चाहिए थी.
Comments