पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को पाकिस्तान पर भरोसा है. पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से कश्मीर जल रहा था, लेकिन कांग्रेस की सरकार उनसे लगातार बात कर रही थी, यानी देश में आतंकवादी गतिविधि जारी रहेगी और बातचीत भी होती रहेगी. उन्हें पाकिस्तान पर भरोसा था, उनकी बातों पर भरोसा था. अपनी सेना पर भरोसा नहीं था. लेकिन कांग्रेस को यह समझना होगा कि जनता में उनके प्रति नो काॅन्फिडेंस का भाव बहुत गहरा है. आज कांग्रेस इतनी घमंड में है कि उसे जमीन दिखाई नहीं देती. तमिलनाडु में 31 से साल कांग्रेस को जनता कह रही है कांग्रेस नो काॅन्फिडेंस. बंगाल में भी कांग्रेस को जनता कह रही है नो काॅन्फिडेंस. बिहार, गुजरात और त्रिपुरा में भी जनता कह रही है कांग्रेस नो काॅन्फिडेंस. कांग्रेस का परिवार वाद उन्हें ले डूबा है. बावजूद इसके इनका अहंकार कम नहीं हो रहा है. कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न विजन है, न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ है और न उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत का अनुमान है. मोदी ने कहा, आज देश में जो अच्छा हो रहा है, चारों तरफ देश की जय-जयकार हो रही है, काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर, यहां आकर विपक्ष ने इस मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है. इसके लिए मैं विपक्ष का धन्यवाद करता हूं.
Comments