भारत और कनाडा के बीच खराब होते संबंध के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में शनिवार को एक विमान दुर्घटना हो गया जिसमें दो भारतीय प्रशिक्षु पायलटों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अभय गडरू और यश विजय रामुगड़े के रूप में हुई है जो भारत के कारोबारी नगरी मुंबई के रहने वाले थे. कनाडाई पुलिस अधिकारियों ने मामले को लेकर जानकारी दी और बताया कि दो इंजन वाला हल्का विमान, पाइपर पीए-34 सेनेका चिलिवैक शहर में एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि इस घटना में भारतीय नागरिकों के अलावा एक अन्य पायलट की भी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इस घटना में भारतीय नागरिक के अलावा एक अन्य पायलट की भी मौत हो गई.
Comments