ओडिशा-रेल-हादसा:-सीबीआई-टीम-ने-बालासोर-दुर्घटना-स्थल-और-बहनागा-स्टेशन-का-फिर-से-किया-दौरा
मुख्य बातें Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हादसा इतना भीषण था की इसमें 278 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ो लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है. हादसे के बाद पटरियों का मरम्मत कार्य पूरा हो गया है. हालांकि इस रूट पर फिर से सेवाएं नहीं शुरू हुई है. रेल मंत्री ने कहा है कि अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है. बहुत ही संवेदना के साथ जिन परिवारों के सदस्य खो गए हैं, वो जल्द से जल्द उन तक पहुंचें, यही हमारी कोशिश है. ताजा अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ लाइव अपडेट Tue, Jun 6, 2023, 10: 51 PM IST सीबीआई टीम ने बालासोर दुर्घटना स्थल और बहनागा स्टेशन का फिर से किया दौरा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल और बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन का फिर से दौरा किया. Tue, Jun 6, 2023, 8: 20 PM IST ओडिशा रेल हादसा को लेकर रेल मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद बचाव एवं राहत कार्य की समीक्षा कर दिल्ली लौटे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं. रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वैष्णव अब जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ बैठक कर रहे हैं. Tue, Jun 6, 2023, 8: 20 PM IST बालासोर रेल हादसे के घायलों से मिलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बालासोर रेल हादसे में घायल लोगों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुलाकात की. उन्होंने पश्चिम मेदिनीपुर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों का वहां पहुंचकर हालचाल लिया. Tue, Jun 6, 2023, 4: 56 PM IST ओडिशा रेल हादसे के 531 से अधिक लोगों को दिया गया 15.6 करोड़ का मुआवजा भारतीय रेलवे द्वारा पीड़ितों को मुआवजे पर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया, 531 से अधिक लोगों को लगभग 15.6 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है. वे परिवार जिन्होंने अपने सदस्यों को खो दिया है और जो मुआवजा प्राप्त करना चाहते हैं. मैं उनसे कटक, मिदनापुर, भुवनेश्वर और बालासोर में हमारे हेल्पडेस्क से संपर्क करने की अपील करता हूं. #WATCH | Balasore, Odisha: Over 531 people have been compensated amounting to around Rs 15.6 crores. Those families who have lost their members & who want to get compensation...I appeal to them to contact our helpdesks in Cuttack, Midnapore, Bhubaneswar & Balasore: Aditya Kumar… pic.twitter.com/2vpcudZk9H — ANI (@ANI) June 6, 2023 Tue, Jun 6, 2023, 3: 46 PM IST सीबीआई ने बालासोर रेल हादसे की जांच अपने हाथ में लिया, मामला दर्ज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रेल मंत्रालय के अनुरोध, ओडिशा सरकार की सहमति और डीओपीटी (भारत सरकार) के अगले आदेशों पर कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से संबंधित ट्रेन दुर्घटना का केस अपने हाथ में ले लिया है. सीबीआई की एक टीम बालासोर पहुंच गई है. सीबीआई ने उक्त दुर्घटना के संबंध में बालासोर जीआरपीएस, जिला कटक (ओडिशा) में जीआरपीएस केस संख्या 64 दिनांक 03.06.2023 के तहत केस दर्ज किया है. #OdishaTrainAccident | Central Bureau of Investigation (CBI) has registered a case on request of Ministry of Railways, consent of Odisha Government & further orders from DoPT(Govt. of India) relating to train accident involving Coromandel Express, Yashwantpur-Howrah Express & a… — ANI (@ANI) June 6, 2023 Tue, Jun 6, 2023, 2: 22 PM IST अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद बचाव एवं राहत कार्य की समीक्षा कर दिल्ली लौटे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि वह शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी ज़ोनल रेलवे के महाप्रबंधकों से बात करेंगे. बैठक में रेलवे नेटवर्क में ‘सिग्नल’ सुविधा तथा दूरसंचार पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ सुरक्षा अभ्यास (ड्रिल) पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा. Tue, Jun 6, 2023, 1: 24 PM IST इस सरकार में जवाबदेही का 'ज' तक नहीं : कांग्रेस कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि रेल हादसे में करीब 300 लोगों की जान चली गयी है और आज भी इसका जवाब नहीं है क‍ि इन मौतों का जिम्‍मेदार कौन है? रेल से इस देश का आम आदमी सफर करता है. कल जब हम-आप, आपका पर‍िवार, देश के लोग रेल में बैठेंगे तो यह याद रखें क‍ि आप यह सफर अपने र‍िस्‍क पर कर रहे हैं, सरकार की कोई ज‍िम्‍म्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब नैतिक ज़िम्मेदारी लेकर रेल मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए, तब ध्यान भटकाने के लिए नई-नई थ्योरी रची जा रही है. इस सरकार में जवाबदेही का 'ज' तक नहीं है. जब नैतिक ज़िमà¥à¤®à¥‡à¤¦à¤¾à¤°à¥€ लेकर रेल मंतà¥à¤°à¥€ को इसà¥à¤¤à¥€à¤«à¤¼à¤¾ देना चाहिà¤, तब धà¥à¤¯à¤¾à¤¨ भटकाने के लिठनई-नई थà¥à¤¯à¥‹à¤°à¥€ रची जा रही है। इस सरकार में जवाबदेही का 'ज' तक नहीं है। : @SupriyaShrinate जी pic.twitter.com/8pgUZFvBE3 — Congress (@INCIndia) June 6, 2023 Tue, Jun 6, 2023, 1: 06 PM IST Odisha Train Accident Live: रेल मंत्री का इस्तीफा मांगना बुद्धिमानी नहीं, बोले पूर्व प्रधानमंत्री बालासोर ट्रेन त्रासदी पर जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने दकहा कि रेल मंत्री ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. वह चीजों को नॉर्मल करने में जुटे हुए हैं. इस तरह उनका इस्तीफा मांगना बुद्धिमानी नहीं है. #WATCH | Railway Minister has taken all necessary steps to restore the damage that happened. He is working tirelessly. Let the inquiry be completed. The minister is doing his best and demanding his resignation at this stage is not wise: JD(S) chief and former Prime Minister HD… pic.twitter.com/0txE3FgMf2 — ANI (@ANI) June 6, 2023 Tue, Jun 6, 2023, 1: 03 PM IST Odisha Train Accident Live: एनडीआरएफ कर्मी को पानी खून जैसा लगता है, एक अन्य को नहीं लग रही भूख राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक अतुल करवाल ने मंगलवार को बताया कि ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान में तैनात बल का एक कर्मी जब भी पानी देखता है तो उसे वह खून की तरह लगता है जबकि एक अन्य बचावकर्मी को भूख लगना बंद हो गयी है. Tue, Jun 6, 2023, 12: 39 PM IST Odisha Train Accident Live: दुर्घटना के तुरंत बाद ही हेल्प डेस्क स्थापित जितिन यादव (ADM हावड़ा, पश्चिम बंगाल) ने कहा कि बालासोर दुर्घटना के तुरंत बाद ही हेल्प डेस्क स्थापित किया गया था. पश्चिम बंगाल से आने वाले सभी लोगों की हम भाषा, प्रशासनिक असंयम, डीएनए टेस्ट में भी सहायता कर रहे हैं. बालासोर दà¥à¤°à¥à¤˜à¤Ÿà¤¨à¤¾ के तà¥à¤°à¤‚त बाद ही हेलà¥à¤ª डेसà¥à¤• सà¥à¤¥à¤¾à¤ªà¤¿à¤¤ किया गया था। पशà¥à¤šà¤¿à¤® बंगाल से आने वाले सभी लोगों की हम भाषा, पà¥à¤°à¤¶à¤¾à¤¸à¤¨à¤¿à¤• असंयम, डीà¤à¤¨à¤ टेसà¥à¤Ÿ में भी सहायता कर रहे हैं: जितिन यादव, ADM हावड़ा, पशà¥à¤šà¤¿à¤® बंगाल pic.twitter.com/Mz7eKxRKIo — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023 Tue, Jun 6, 2023, 12: 24 PM IST Odisha Train Accident live: मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं ज़िंदा हूं बालासोर में दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि मैं बेंगलुरु से असम जा रहा था. ट्रेन में एक ज़ोर की आवाज़ आई और बोगी पलट गयी. मेरी बीवी का हाथ टूट गया. मेरा पैर टूट गया. मेरे आस-पास सभी लोग मर गए थे, मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं ज़िंदा हूं. बालासोर में दà¥à¤°à¥à¤˜à¤Ÿà¤¨à¤¾à¤—à¥à¤°à¤¸à¥à¤¤ हà¥à¤ˆ टà¥à¤°à¥‡à¤¨ में यातà¥à¤°à¤¾ कर रहे à¤à¤• वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿ ने बताया, "मैं बेंगलà¥à¤°à¥ से असम जा रहा था। टà¥à¤°à¥‡à¤¨ में à¤à¤• ज़ोर की आवाज़ आई और बोगी पलट गई। मेरी बीवी का हाथ टूट गया। मेरा पैर टूट गया। मेरे आस-पास सभी लोग मर गठथे, मैं शà¥à¤•à¥à¤°à¤—à¥à¤œà¤¾à¤° हूं कि मैं ज़िंदा हूं।" pic.twitter.com/BA67eDNH83 — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023 Tue, Jun 6, 2023, 11: 53 AM IST Balasore Train Accident live: रेलवे ट्रैक पूरी तरह सक्रिय अतुल करवाल ( DG, NDRF, दिल्ली) ने कहा कि बालासोर दुर्घटनास्थल पर हमारी पहली टीम घटना के 1 घंटा 10 मिनट के अंदर पहुंच गयी थी और फिर हमारी 8 टीमें पहुंची. ODRAF ने भी बहुत अच्छा काम किया. ऑपरेशन खत्म हो चुका है, रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है. बालासोर दà¥à¤°à¥à¤˜à¤Ÿà¤¨à¤¾à¤¸à¥à¤¥à¤² पर हमारी पहली टीम घटना के 1 घंटा 10 मिनट के अंदर पहà¥à¤‚च गई थी और फिर हमारी 8 टीमें पहà¥à¤‚ची। ODRAF ने भी बहà¥à¤¤ अचà¥à¤›à¤¾ काम किया। ऑपरेशन खतà¥à¤® हो चà¥à¤•ा है, रेलवे टà¥à¤°à¥ˆà¤• भी पूरी तरह सकà¥à¤°à¤¿à¤¯ हो गया है: अतà¥à¤² करवाल, DG, NDRF, दिलà¥à¤²à¥€ pic.twitter.com/06FJ0zN0cI — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023 Tue, Jun 6, 2023, 11: 50 AM IST Odisha Train Accident live: फॉरेंसिक और सीबीआई की टीम घटनास्थल पर मौजूद जांच में रेलवे कर रहा है मदद आदित्य कुमार चौधरी (सीपीआरओ, दक्षिण पूर्व रेलवे) ने कहा कि फॉरेंसिक और सीबीआई की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. वे सबूत जुटा रहे हैं और अपनी जांच कर रहे हैं. रेलवे उनकी मदद कर रहा है. जांच के दौरान सभी कोणों से सीबीआई द्वारा जांच की जाएगी. Tue, Jun 6, 2023, 11: 19 AM IST Odisha Train Accident live: बालासोर में हुई रेल दुर्घटना की जांच के लिए CBI अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई कर रही है. बालासोर में हुई रेल दुर्घटना की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे हैं. इसका वीडियो सामने आया है. Tue, Jun 6, 2023, 10: 21 AM IST Odisha Train Accident live: किन धाराओं में है केस दर्ज इससे पहले खबर आयी थी कि सीबीआइ ओडिशा पुलिस द्वारा तीन जून को दर्ज बालासोर जीआरपी केस नंबर-64 को अपने हाथ में लेगी. इसे आइपीसी की धारा 337, 338, 304ए (लापरवाही से मौत), 34 (सामान्य मंशा) और धारा 153 (रेलवे यात्रियों के जीवन को खतरे में डालने वाली गैरकानूनी व लापरवाही भरी कार्रवाई) और रेलवे अधिनियम 154 व 175 (जीवन को खतरे में डालना) के तहत दर्ज किया गया था. Tue, Jun 6, 2023, 9: 47 AM IST बहनागा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सेवाएं सामान्य ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सेवाएं सामान्य हो गयीं हैं. यहां 2 जून को घातक ट्रेन दुर्घटना हुई थी जिसमें ढाई सौ से ज्यादा लोगों की जान गयी है. Tue, Jun 6, 2023, 9: 02 AM IST Odisha Train Accident LIVE: मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी देने की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना (Odisha Train Accident balasore) में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. सुश्री बनर्जी ने सोमवार कहा कि भीषण हादसे में अंग गंवाने वालों के परिजनों को भी सरकारी नौकरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उन लोगों को भी नकद सहायता देगी, जो कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार थे और फिलहाल मानसिक व शारीरिक आघात से गुजर रहे हैं. सुश्री बनर्जी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल यात्रियों से मिलने के लिए मंगलवार को भुवनेश्वर और कटक जायेंगी. Tue, Jun 6, 2023, 8: 20 AM IST Odisha Train Accident LIVE: सीबीआई टीम बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंची पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक रिंकेश रॉय ने कहा कि सीबीआई टीम बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंच गयी है. वहां टीम लोगों से पूछताछ करेगी. Tue, Jun 6, 2023, 7: 07 AM IST Odisha Train Accident Updates LIVE:  शवों की पहचान करके सौंप रहे हैं परिजनों को विजय अमृत कुलांगे (आयुक्त, भुवनेश्वर नगर निगम) ने बताया कि भुवनेश्वर में रखे गये कुल 193 में से 80 शवों की पहचान हो गयी है. 55 शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं. BMC के हेल्पलाइन नंबर 1929 पर 200 से ज्यादा कॉल आ चुके हैं. शवों की पहचान करके परिजनों को सौंप रहे हैं. भà¥à¤µà¤¨à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° में रखे गठकà¥à¤² 193 में से 80 शवों की पहचान हो गई है। 55 शव परिजनों को सौंप दिठगठहैं। BMC के हेलà¥à¤ªà¤²à¤¾à¤‡à¤¨ नंबर 1929 पर 200 से जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ कॉल आ चà¥à¤•े हैं। शवों की पहचान करके परिजनों को सौंप रहे हैं: विजय अमृत कà¥à¤²à¤¾à¤‚गे, आयà¥à¤•à¥à¤¤, भà¥à¤µà¤¨à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° नगर निगम #BalasoreTrainTragedy pic.twitter.com/Mwy5WztyaR — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2023 Tue, Jun 6, 2023, 7: 05 AM IST Odisha Train Accident Updates LIVE:  नहीं हो पायी है 101 शवों की पहचान अभी DRM ECR रिंकेश रॉय ने बताया कि लगभग 1100 लोग बालासोर रेल दुर्घटना में घायल हुए थे, जिनमें से लगभग 900 लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. लगभग 200 लोगों का उपचार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. दुर्घटना में मरने वाले 278 लोगों में से 101 शवों की पहचान अभी नहीं हो पायी है. #WATCH लगभग 1100 लोग बालासोर रेल दà¥à¤°à¥à¤˜à¤Ÿà¤¨à¤¾ में घायल हà¥à¤ थे, जिनमें से लगभग 900 लोगों को उपचार के बाद डिसà¥à¤šà¤¾à¤°à¥à¤œ कर दिया गया। लगभग 200 लोगों का उपचार राजà¥à¤¯ के विभिनà¥à¤¨ असà¥à¤ªà¤¤à¤¾à¤²à¥‹à¤‚ में किया जा रहा है। दà¥à¤°à¥à¤˜à¤Ÿà¤¨à¤¾ में मरने वाले 278 लोगों में से 101 शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है: DRM ECR… pic.twitter.com/QXRVf6sGYg — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2023 Mon, Jun 5, 2023, 8: 44 PM IST भीषण ट्रेन हादसे में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज ओडिशा के बालासोर के पास हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना में अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153, 154 और 175 के तहत कटक में सरकारी रेलवे पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया है. बालासोर जीआरपीएस के एसआई पापु कुमार नाइक की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. Odisha | FIR registered by Government Railway Police (GRP) in Cuttack under sections 153, 154 and 175 of the Railway Act against unknown persons in the Balasore train accident. FIR was registered following a complaint by SI Papu Kumar Naik of Balasore GRPS pic.twitter.com/67vhxy3Iht — ANI (@ANI) June 5, 2023 Mon, Jun 5, 2023, 7: 59 PM IST Odisha train accident live: महाराजा चार्ल्स ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शोक संदेश भेजा ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शोक संदेश भेजा है. किंग चार्ल्स तृतीय ने घटना पर गहरा दुख जताया है. अपने संदेश में महाराजा ने 43 साल पहले की अपनी ओडिशा यात्रा को भी याद किया. बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में महाराजा चार्ल्स ने कहा वो और उनकी पत्नी महारानी कैमिला बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना की खबर से बेहद व्यथित और दुखी हैं. मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. Mon, Jun 5, 2023, 6: 43 PM IST रेल मंत्री ने संपर्क करने की अपील रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रविवार रात से ही प्रभावित क्षेत्र को बहाल कर दिया गया और परिचालन सामान्य हो रहा है. उन्होंने कह कि आज हमारा फोकस देश भर में हादसे के पीड़ितों को उनके परिवार से मिलवाने पर था. रेल मंत्री ने कहा कि मैं देश भर के लोगों से हमारे टोल-फ्री नंबरों पर हमसे संपर्क करने की अपील करता हूं ताकि आगे की प्रक्रिया जारी रहे. #WATCH | Yesterday night the affected area was restored, and operations are normalising. Today it was our focus to reach out to the families of the passengers of the #OdishaTrainTragedy across the nation. I appeal to people nationwide to reach out to us at our toll-free numbers… pic.twitter.com/hHDoHzfKTI — ANI (@ANI) June 5, 2023 Mon, Jun 5, 2023, 6: 07 PM IST Odisha train accident live: हादसे में घायल 950 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया है कि ओडिशा ट्रेन हादसे में 950 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक 170 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है. मृतकों को भेजने में हम परिवारों की मदद कर रहे हैं. अभी कुल मृतकों का आंकड़ा 275 ही है हम पूरी प्रक्रिया के बाद मृतकों का अंतिम आंकड़ा बताएंगे. 950 से ज़à¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ लोग डिसà¥à¤šà¤¾à¤°à¥à¤œ हो चà¥à¤•े हैं, अभी तक 170 मृतकों की शिनाखà¥à¤¤ हो चà¥à¤•ी है। मृतकों को भेजने में हम परिवारों की मदद कर रहे हैं। अभी कà¥à¤² मृतकों का आंकड़ा 275 ही है हम पूरी पà¥à¤°à¤•à¥à¤°à¤¿à¤¯à¤¾ के बाद मृतकों का अंतिम आंकड़ा बताà¤à¤‚गे: ओडिशा के मà¥à¤–à¥à¤¯ सचिव पà¥à¤°à¤¦à¥€à¤ª जेना, भà¥à¤µà¤¨à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° pic.twitter.com/V1wAhV5vMs — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2023 Mon, Jun 5, 2023, 5: 52 PM IST Odisha train accident live: मृतकों की संख्या पर फाइनल अपडेट आज ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने रेल हादसे में मरने वालों की संख्या, शरीर की पहचान को लेकर कहा है कि आज हम मरने वालों की संख्या पर एक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि हम शवों की पहचान और गंतव्य तक उनके स्थानांतरण की प्रक्रिया के दौरान सभी लागतों को वहन करेंगे. सीएम फंड की ओर से खर्च वहन किया जाएगा. #WATCH | We will come to a conclusion on death toll today. We will bear all costs during process of identification of bodies & their transfer to destination, costs will be borne by CM fund: Odisha Chief Secretary Pradeep Jena on death toll, body identification& restoration work pic.twitter.com/VVt0VlbE3o — ANI (@ANI) June 5, 2023 Mon, Jun 5, 2023, 5: 27 PM IST Odisha train accident live:  ट्रेन चालकों की हालत स्थिर ओडिशा के बालासोर के पास हुए ट्रेन हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस के चालक गुणनिधि मोहंती और उनके सहायक हजारी बेहरा का भुवनेश्वर स्थित एम्स में इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. दोनों को दो जून को बाहानगा बाजार के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस से बचाया गया था. गौरतलब है कि इस हादसे में 275 यात्रियों की मौत हो गई है. लगभग 1200 यात्री घायल हुए हैं. Mon, Jun 5, 2023, 5: 27 PM IST Odisha Train Accident live: भावुक हो गये रेल मंत्री केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उस प्रभावित सेक्शन में ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू होने का जायजा लिया, जहां भयानक बालासोर ट्रेन दुर्घटना हुई थी. वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि- ट्रैक पर रास्ता साफ हो चुका है. लेकिन, अभी हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हुई है. वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि- अब तक ट्रैक से तीन गाड़ियां निकल चुकी हैं. हम हालात को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बहुत ही संवेदना के साथ जिन परिवारों के सदस्य खो गए हैं, वो जल्द से जल्द उन तक पहुंचें... यही हमारी कोशिश है. हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लापता लोगों का जिक्र किया. जिक्र करते हुए वे अचानक से भावुक हो गए. भारी आवाज में वैष्णव ने आगे की बात रखी. Indian railwayOdisha newsOdisha Train AccidentPublished Date Tue, Jun 6, 2023, 10: 51 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हादसा इतना भीषण था की इसमें 278 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ो लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है. हादसे के बाद पटरियों का मरम्मत कार्य पूरा हो गया है. हालांकि इस रूट पर फिर से सेवाएं नहीं शुरू हुई है. रेल मंत्री ने कहा है कि अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है. बहुत ही संवेदना के साथ जिन परिवारों के सदस्य खो गए हैं, वो जल्द से जल्द उन तक पहुंचें, यही हमारी कोशिश है. ताजा अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

Tue, Jun 6, 2023, 10: 51 PM IST

सीबीआई टीम ने बालासोर दुर्घटना स्थल और बहनागा स्टेशन का फिर से किया दौरा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल और बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन का फिर से दौरा किया.

Tue, Jun 6, 2023, 8: 20 PM IST

ओडिशा रेल हादसा को लेकर रेल मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद बचाव एवं राहत कार्य की समीक्षा कर दिल्ली लौटे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं. रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वैष्णव अब जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ बैठक कर रहे हैं.

Tue, Jun 6, 2023, 8: 20 PM IST

बालासोर रेल हादसे के घायलों से मिलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

बालासोर रेल हादसे में घायल लोगों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुलाकात की. उन्होंने पश्चिम मेदिनीपुर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों का वहां पहुंचकर हालचाल लिया.

Tue, Jun 6, 2023, 4: 56 PM IST

ओडिशा रेल हादसे के 531 से अधिक लोगों को दिया गया 15.6 करोड़ का मुआवजा

भारतीय रेलवे द्वारा पीड़ितों को मुआवजे पर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया, 531 से अधिक लोगों को लगभग 15.6 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है. वे परिवार जिन्होंने अपने सदस्यों को खो दिया है और जो मुआवजा प्राप्त करना चाहते हैं. मैं उनसे कटक, मिदनापुर, भुवनेश्वर और बालासोर में हमारे हेल्पडेस्क से संपर्क करने की अपील करता हूं.

#WATCH | Balasore, Odisha: Over 531 people have been compensated amounting to around Rs 15.6 crores. Those families who have lost their members & who want to get compensation…I appeal to them to contact our helpdesks in Cuttack, Midnapore, Bhubaneswar & Balasore: Aditya Kumar… pic.twitter.com/2vpcudZk9H

— ANI (@ANI) June 6, 2023

Tue, Jun 6, 2023, 3: 46 PM IST

सीबीआई ने बालासोर रेल हादसे की जांच अपने हाथ में लिया, मामला दर्ज

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रेल मंत्रालय के अनुरोध, ओडिशा सरकार की सहमति और डीओपीटी (भारत सरकार) के अगले आदेशों पर कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से संबंधित ट्रेन दुर्घटना का केस अपने हाथ में ले लिया है. सीबीआई की एक टीम बालासोर पहुंच गई है. सीबीआई ने उक्त दुर्घटना के संबंध में बालासोर जीआरपीएस, जिला कटक (ओडिशा) में जीआरपीएस केस संख्या 64 दिनांक 03.06.2023 के तहत केस दर्ज किया है.

#OdishaTrainAccident | Central Bureau of Investigation (CBI) has registered a case on request of Ministry of Railways, consent of Odisha Government & further orders from DoPT(Govt. of India) relating to train accident involving Coromandel Express, Yashwantpur-Howrah Express & a…

— ANI (@ANI) June 6, 2023

Tue, Jun 6, 2023, 2: 22 PM IST

अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद बचाव एवं राहत कार्य की समीक्षा कर दिल्ली लौटे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि वह शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी ज़ोनल रेलवे के महाप्रबंधकों से बात करेंगे. बैठक में रेलवे नेटवर्क में ‘सिग्नल’ सुविधा तथा दूरसंचार पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ सुरक्षा अभ्यास (ड्रिल) पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

Tue, Jun 6, 2023, 1: 24 PM IST

इस सरकार में जवाबदेही का ‘ज’ तक नहीं : कांग्रेस

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि रेल हादसे में करीब 300 लोगों की जान चली गयी है और आज भी इसका जवाब नहीं है क‍ि इन मौतों का जिम्‍मेदार कौन है? रेल से इस देश का आम आदमी सफर करता है. कल जब हम-आप, आपका पर‍िवार, देश के लोग रेल में बैठेंगे तो यह याद रखें क‍ि आप यह सफर अपने र‍िस्‍क पर कर रहे हैं, सरकार की कोई ज‍िम्‍म्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब नैतिक ज़िम्मेदारी लेकर रेल मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए, तब ध्यान भटकाने के लिए नई-नई थ्योरी रची जा रही है. इस सरकार में जवाबदेही का ‘ज’ तक नहीं है.

जब नैतिक ज़िमà¥à¤®à¥‡à¤¦à¤¾à¤°à¥€ लेकर रेल मंतà¥à¤°à¥€ को इसà¥à¤¤à¥€à¤«à¤¼à¤¾ देना चाहिà¤, तब धà¥à¤¯à¤¾à¤¨ भटकाने के लिठनई-नई थà¥à¤¯à¥‹à¤°à¥€ रची जा रही है।

इस सरकार में जवाबदेही का ‘ज’ तक नहीं है।

: @SupriyaShrinate जी pic.twitter.com/8pgUZFvBE3

— Congress (@INCIndia) June 6, 2023

Tue, Jun 6, 2023, 1: 06 PM IST

Odisha Train Accident Live: रेल मंत्री का इस्तीफा मांगना बुद्धिमानी नहीं, बोले पूर्व प्रधानमंत्री

बालासोर ट्रेन त्रासदी पर जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने दकहा कि रेल मंत्री ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. वह चीजों को नॉर्मल करने में जुटे हुए हैं. इस तरह उनका इस्तीफा मांगना बुद्धिमानी नहीं है.

#WATCH | Railway Minister has taken all necessary steps to restore the damage that happened. He is working tirelessly. Let the inquiry be completed. The minister is doing his best and demanding his resignation at this stage is not wise: JD(S) chief and former Prime Minister HD… pic.twitter.com/0txE3FgMf2

— ANI (@ANI) June 6, 2023

Tue, Jun 6, 2023, 1: 03 PM IST

Odisha Train Accident Live: एनडीआरएफ कर्मी को पानी खून जैसा लगता है, एक अन्य को नहीं लग रही भूख

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक अतुल करवाल ने मंगलवार को बताया कि ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान में तैनात बल का एक कर्मी जब भी पानी देखता है तो उसे वह खून की तरह लगता है जबकि एक अन्य बचावकर्मी को भूख लगना बंद हो गयी है.

Tue, Jun 6, 2023, 12: 39 PM IST

Odisha Train Accident Live: दुर्घटना के तुरंत बाद ही हेल्प डेस्क स्थापित

जितिन यादव (ADM हावड़ा, पश्चिम बंगाल) ने कहा कि बालासोर दुर्घटना के तुरंत बाद ही हेल्प डेस्क स्थापित किया गया था. पश्चिम बंगाल से आने वाले सभी लोगों की हम भाषा, प्रशासनिक असंयम, डीएनए टेस्ट में भी सहायता कर रहे हैं.

बालासोर दà¥à¤°à¥à¤˜à¤Ÿà¤¨à¤¾ के तà¥à¤°à¤‚त बाद ही हेलà¥à¤ª डेसà¥à¤• सà¥à¤¥à¤¾à¤ªà¤¿à¤¤ किया गया था। पशà¥à¤šà¤¿à¤® बंगाल से आने वाले सभी लोगों की हम भाषा, पà¥à¤°à¤¶à¤¾à¤¸à¤¨à¤¿à¤• असंयम, डीà¤à¤¨à¤ टेसà¥à¤Ÿ में भी सहायता कर रहे हैं: जितिन यादव, ADM हावड़ा, पशà¥à¤šà¤¿à¤® बंगाल pic.twitter.com/Mz7eKxRKIo

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023

Tue, Jun 6, 2023, 12: 24 PM IST

Odisha Train Accident live: मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं ज़िंदा हूं

बालासोर में दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि मैं बेंगलुरु से असम जा रहा था. ट्रेन में एक ज़ोर की आवाज़ आई और बोगी पलट गयी. मेरी बीवी का हाथ टूट गया. मेरा पैर टूट गया. मेरे आस-पास सभी लोग मर गए थे, मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं ज़िंदा हूं.

बालासोर में दà¥à¤°à¥à¤˜à¤Ÿà¤¨à¤¾à¤—à¥à¤°à¤¸à¥à¤¤ हà¥à¤ˆ टà¥à¤°à¥‡à¤¨ में यातà¥à¤°à¤¾ कर रहे à¤à¤• वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿ ने बताया, “मैं बेंगलà¥à¤°à¥ से असम जा रहा था। टà¥à¤°à¥‡à¤¨ में à¤à¤• ज़ोर की आवाज़ आई और बोगी पलट गई। मेरी बीवी का हाथ टूट गया। मेरा पैर टूट गया। मेरे आस-पास सभी लोग मर गठथे, मैं शà¥à¤•à¥à¤°à¤—à¥à¤œà¤¾à¤° हूं कि मैं ज़िंदा हूं।” pic.twitter.com/BA67eDNH83

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023

Tue, Jun 6, 2023, 11: 53 AM IST

Balasore Train Accident live: रेलवे ट्रैक पूरी तरह सक्रिय

अतुल करवाल ( DG, NDRF, दिल्ली) ने कहा कि बालासोर दुर्घटनास्थल पर हमारी पहली टीम घटना के 1 घंटा 10 मिनट के अंदर पहुंच गयी थी और फिर हमारी 8 टीमें पहुंची. ODRAF ने भी बहुत अच्छा काम किया. ऑपरेशन खत्म हो चुका है, रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है.

बालासोर दà¥à¤°à¥à¤˜à¤Ÿà¤¨à¤¾à¤¸à¥à¤¥à¤² पर हमारी पहली टीम घटना के 1 घंटा 10 मिनट के अंदर पहà¥à¤‚च गई थी और फिर हमारी 8 टीमें पहà¥à¤‚ची। ODRAF ने भी बहà¥à¤¤ अचà¥à¤›à¤¾ काम किया। ऑपरेशन खतà¥à¤® हो चà¥à¤•ा है, रेलवे टà¥à¤°à¥ˆà¤• भी पूरी तरह सकà¥à¤°à¤¿à¤¯ हो गया है: अतà¥à¤² करवाल, DG, NDRF, दिलà¥à¤²à¥€ pic.twitter.com/06FJ0zN0cI

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023

Tue, Jun 6, 2023, 11: 50 AM IST

Odisha Train Accident live: फॉरेंसिक और सीबीआई की टीम घटनास्थल पर मौजूद जांच में रेलवे कर रहा है मदद

आदित्य कुमार चौधरी (सीपीआरओ, दक्षिण पूर्व रेलवे) ने कहा कि फॉरेंसिक और सीबीआई की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. वे सबूत जुटा रहे हैं और अपनी जांच कर रहे हैं. रेलवे उनकी मदद कर रहा है. जांच के दौरान सभी कोणों से सीबीआई द्वारा जांच की जाएगी.

Tue, Jun 6, 2023, 11: 19 AM IST

Odisha Train Accident live: बालासोर में हुई रेल दुर्घटना की जांच के लिए CBI अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे

ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई कर रही है. बालासोर में हुई रेल दुर्घटना की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे हैं. इसका वीडियो सामने आया है.

Tue, Jun 6, 2023, 10: 21 AM IST

Odisha Train Accident live: किन धाराओं में है केस दर्ज

इससे पहले खबर आयी थी कि सीबीआइ ओडिशा पुलिस द्वारा तीन जून को दर्ज बालासोर जीआरपी केस नंबर-64 को अपने हाथ में लेगी. इसे आइपीसी की धारा 337, 338, 304ए (लापरवाही से मौत), 34 (सामान्य मंशा) और धारा 153 (रेलवे यात्रियों के जीवन को खतरे में डालने वाली गैरकानूनी व लापरवाही भरी कार्रवाई) और रेलवे अधिनियम 154 व 175 (जीवन को खतरे में डालना) के तहत दर्ज किया गया था.

Tue, Jun 6, 2023, 9: 47 AM IST

बहनागा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सेवाएं सामान्य

ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सेवाएं सामान्य हो गयीं हैं. यहां 2 जून को घातक ट्रेन दुर्घटना हुई थी जिसमें ढाई सौ से ज्यादा लोगों की जान गयी है.

Tue, Jun 6, 2023, 9: 02 AM IST

Odisha Train Accident LIVE: मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी देने की घोषणा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना (Odisha Train Accident balasore) में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. सुश्री बनर्जी ने सोमवार कहा कि भीषण हादसे में अंग गंवाने वालों के परिजनों को भी सरकारी नौकरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उन लोगों को भी नकद सहायता देगी, जो कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार थे और फिलहाल मानसिक व शारीरिक आघात से गुजर रहे हैं. सुश्री बनर्जी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल यात्रियों से मिलने के लिए मंगलवार को भुवनेश्वर और कटक जायेंगी.

Tue, Jun 6, 2023, 8: 20 AM IST

Odisha Train Accident LIVE: सीबीआई टीम बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंची

पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक रिंकेश रॉय ने कहा कि सीबीआई टीम बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंच गयी है. वहां टीम लोगों से पूछताछ करेगी.

Tue, Jun 6, 2023, 7: 07 AM IST

Odisha Train Accident Updates LIVE:  शवों की पहचान करके सौंप रहे हैं परिजनों को

विजय अमृत कुलांगे (आयुक्त, भुवनेश्वर नगर निगम) ने बताया कि भुवनेश्वर में रखे गये कुल 193 में से 80 शवों की पहचान हो गयी है. 55 शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं. BMC के हेल्पलाइन नंबर 1929 पर 200 से ज्यादा कॉल आ चुके हैं. शवों की पहचान करके परिजनों को सौंप रहे हैं.

भà¥à¤µà¤¨à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° में रखे गठकà¥à¤² 193 में से 80 शवों की पहचान हो गई है। 55 शव परिजनों को सौंप दिठगठहैं। BMC के हेलà¥à¤ªà¤²à¤¾à¤‡à¤¨ नंबर 1929 पर 200 से जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ कॉल आ चà¥à¤•े हैं। शवों की पहचान करके परिजनों को सौंप रहे हैं: विजय अमृत कà¥à¤²à¤¾à¤‚गे, आयà¥à¤•à¥à¤¤, भà¥à¤µà¤¨à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° नगर निगम #BalasoreTrainTragedy pic.twitter.com/Mwy5WztyaR

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2023

Tue, Jun 6, 2023, 7: 05 AM IST

Odisha Train Accident Updates LIVE:  नहीं हो पायी है 101 शवों की पहचान अभी

DRM ECR रिंकेश रॉय ने बताया कि लगभग 1100 लोग बालासोर रेल दुर्घटना में घायल हुए थे, जिनमें से लगभग 900 लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. लगभग 200 लोगों का उपचार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. दुर्घटना में मरने वाले 278 लोगों में से 101 शवों की पहचान अभी नहीं हो पायी है.

#WATCH लगभग 1100 लोग बालासोर रेल दà¥à¤°à¥à¤˜à¤Ÿà¤¨à¤¾ में घायल हà¥à¤ थे, जिनमें से लगभग 900 लोगों को उपचार के बाद डिसà¥à¤šà¤¾à¤°à¥à¤œ कर दिया गया। लगभग 200 लोगों का उपचार राजà¥à¤¯ के विभिनà¥à¤¨ असà¥à¤ªà¤¤à¤¾à¤²à¥‹à¤‚ में किया जा रहा है। दà¥à¤°à¥à¤˜à¤Ÿà¤¨à¤¾ में मरने वाले 278 लोगों में से 101 शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है: DRM ECR… pic.twitter.com/QXRVf6sGYg

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2023

Mon, Jun 5, 2023, 8: 44 PM IST

भीषण ट्रेन हादसे में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ओडिशा के बालासोर के पास हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना में अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153, 154 और 175 के तहत कटक में सरकारी रेलवे पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया है. बालासोर जीआरपीएस के एसआई पापु कुमार नाइक की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Odisha | FIR registered by Government Railway Police (GRP) in Cuttack under sections 153, 154 and 175 of the Railway Act against unknown persons in the Balasore train accident.

FIR was registered following a complaint by SI Papu Kumar Naik of Balasore GRPS pic.twitter.com/67vhxy3Iht

— ANI (@ANI) June 5, 2023

Mon, Jun 5, 2023, 7: 59 PM IST

Odisha train accident live: महाराजा चार्ल्स ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शोक संदेश भेजा

ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शोक संदेश भेजा है. किंग चार्ल्स तृतीय ने घटना पर गहरा दुख जताया है. अपने संदेश में महाराजा ने 43 साल पहले की अपनी ओडिशा यात्रा को भी याद किया. बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में महाराजा चार्ल्स ने कहा वो और उनकी पत्नी महारानी कैमिला बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना की खबर से बेहद व्यथित और दुखी हैं. मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

Mon, Jun 5, 2023, 6: 43 PM IST

रेल मंत्री ने संपर्क करने की अपील

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रविवार रात से ही प्रभावित क्षेत्र को बहाल कर दिया गया और परिचालन सामान्य हो रहा है. उन्होंने कह कि आज हमारा फोकस देश भर में हादसे के पीड़ितों को उनके परिवार से मिलवाने पर था. रेल मंत्री ने कहा कि मैं देश भर के लोगों से हमारे टोल-फ्री नंबरों पर हमसे संपर्क करने की अपील करता हूं ताकि आगे की प्रक्रिया जारी रहे.

#WATCH | Yesterday night the affected area was restored, and operations are normalising. Today it was our focus to reach out to the families of the passengers of the #OdishaTrainTragedy across the nation. I appeal to people nationwide to reach out to us at our toll-free numbers… pic.twitter.com/hHDoHzfKTI

— ANI (@ANI) June 5, 2023

Mon, Jun 5, 2023, 6: 07 PM IST

Odisha train accident live: हादसे में घायल 950 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया है कि ओडिशा ट्रेन हादसे में 950 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक 170 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है. मृतकों को भेजने में हम परिवारों की मदद कर रहे हैं. अभी कुल मृतकों का आंकड़ा 275 ही है हम पूरी प्रक्रिया के बाद मृतकों का अंतिम आंकड़ा बताएंगे.

950 से ज़à¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ लोग डिसà¥à¤šà¤¾à¤°à¥à¤œ हो चà¥à¤•े हैं, अभी तक 170 मृतकों की शिनाखà¥à¤¤ हो चà¥à¤•ी है। मृतकों को भेजने में हम परिवारों की मदद कर रहे हैं। अभी कà¥à¤² मृतकों का आंकड़ा 275 ही है हम पूरी पà¥à¤°à¤•à¥à¤°à¤¿à¤¯à¤¾ के बाद मृतकों का अंतिम आंकड़ा बताà¤à¤‚गे: ओडिशा के मà¥à¤–à¥à¤¯ सचिव पà¥à¤°à¤¦à¥€à¤ª जेना, भà¥à¤µà¤¨à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° pic.twitter.com/V1wAhV5vMs

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2023

Mon, Jun 5, 2023, 5: 52 PM IST

Odisha train accident live: मृतकों की संख्या पर फाइनल अपडेट आज

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने रेल हादसे में मरने वालों की संख्या, शरीर की पहचान को लेकर कहा है कि आज हम मरने वालों की संख्या पर एक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि हम शवों की पहचान और गंतव्य तक उनके स्थानांतरण की प्रक्रिया के दौरान सभी लागतों को वहन करेंगे. सीएम फंड की ओर से खर्च वहन किया जाएगा.

#WATCH | We will come to a conclusion on death toll today. We will bear all costs during process of identification of bodies & their transfer to destination, costs will be borne by CM fund: Odisha Chief Secretary Pradeep Jena on death toll, body identification& restoration work pic.twitter.com/VVt0VlbE3o

— ANI (@ANI) June 5, 2023

Mon, Jun 5, 2023, 5: 27 PM IST

Odisha train accident live:  ट्रेन चालकों की हालत स्थिर

ओडिशा के बालासोर के पास हुए ट्रेन हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस के चालक गुणनिधि मोहंती और उनके सहायक हजारी बेहरा का भुवनेश्वर स्थित एम्स में इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. दोनों को दो जून को बाहानगा बाजार के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस से बचाया गया था. गौरतलब है कि इस हादसे में 275 यात्रियों की मौत हो गई है. लगभग 1200 यात्री घायल हुए हैं.

Mon, Jun 5, 2023, 5: 27 PM IST

Odisha Train Accident live: भावुक हो गये रेल मंत्री

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उस प्रभावित सेक्शन में ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू होने का जायजा लिया, जहां भयानक बालासोर ट्रेन दुर्घटना हुई थी. वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि- ट्रैक पर रास्ता साफ हो चुका है. लेकिन, अभी हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हुई है. वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि- अब तक ट्रैक से तीन गाड़ियां निकल चुकी हैं. हम हालात को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बहुत ही संवेदना के साथ जिन परिवारों के सदस्य खो गए हैं, वो जल्द से जल्द उन तक पहुंचें… यही हमारी कोशिश है. हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लापता लोगों का जिक्र किया. जिक्र करते हुए वे अचानक से भावुक हो गए. भारी आवाज में वैष्णव ने आगे की बात रखी.

Indian railwayOdisha newsOdisha Train AccidentPublished Date

Tue, Jun 6, 2023, 10: 51 PM IST