कांगपोकपी केस में 14 और की पहचान
पुलिस ने दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न संबंधी वीडियो के मामले में 14 और लोगों की पहचान की है. चार मई को कांगपोकपी जिले में हुई इस घटना के मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है. यौन उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर पीआइएल दायर की गई है. वहीं, मणिपुर में यौन उत्पीड़न और हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए शीर्ष अदालत के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश के तहत एक स्वतंत्र समिति के गठन का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है. अधिवक्ता विशाल तिवारी की जनहित याचिका में कहा गया है कि यह मणिपुर में कानून के शासन के उल्लंघन और दमनकारी क्रूरता, अराजकता के खिलाफ दायर की गयी है.
भाषा इनपुट के साभार
Comments