एडवाइजरी-जारी:-ऑनलाइन-व-मोबाइल-पर-ठगी-से-बचने-को-पुलिस-ने-किया-आगाह
साइबर क्राइम - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार Follow Us प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन धोखाधड़ी व मोबाइल के जरिए ठगी के मामलों को देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें जनता को आगाह किया गया। साथ ही वे उपाय व तरीके बताए हैं, जिनसे ठगी की वारदातों से बचा जा सकता है।  पुलिस एडवाइजरी के मुख्य अंश... - फोन पर कोई अज्ञात व्यक्ति आपसे क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता, एटीएम कार्ड या अन्य कोई फाइनेंशियल जानकारी मांगता है तो उसके साथ अपनी बहुमूल्य जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें एवं अपनी स्थानीय बैंक शाखा में जाकर संपर्क करें। - फोन या मोबाइल कॉल पर किसी को भी अपनी बैंक खाता, एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें भले ही बैंक वाले आपसे मांग रहे हों। - ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से पेमेंट प्राप्त करने हेतु किसी भी प्रकार का ओटीपी अथवा यूपीआई पिन एंटर करने की जरूरत नहीं होती। - ऑनलाइन खरीददारी करते समय सतर्क रहें एवं सायबर ठगों से बचें। - ऑनलाइन खरीददारी के लिए ऐसे बैंक खाता का इस्तेमाल करें, जिसमें कम बैलेंस हो। - किसी भी अज्ञात वेबसाइट से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड न करें। - कभी भी किसी के साथ अपना ओटीपी/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें। - ऑनलाइन अथवा फोन पर दिए गए लॉटरी अथवा फ्री ऑफर के लालच में न पड़ें। - किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें। - केवायसी के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल न करें। जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें।  - व्हाट्सएप पर अज्ञात मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल रिसीव करते समय अपना चेहरा ना दिखाएं। पहले सामने वाले की पहचान करें कि वह आपका परिचित है अथवा नहीं। - अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें एवं अल्फान्यूमेरिक+स्पेशल करेक्टर का पासवर्ड रखें। - बिजली कनेक्शन की कटौती संबंधी मैसेज की पुष्टि पहले बिजली ऑफिस जाकर करें। - छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट वाली वेबसाइट पर इन्वेस्टमेंट करने से बचें। - लाखों की लॉटरी वाले मैसेज अथवा विज्ञापनों से बचें और उक्त मैसेज किसी भी दूसरे को शेयर न करें।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साइबर क्राइम – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार Follow Us

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन धोखाधड़ी व मोबाइल के जरिए ठगी के मामलों को देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें जनता को आगाह किया गया। साथ ही वे उपाय व तरीके बताए हैं, जिनसे ठगी की वारदातों से बचा जा सकता है। 

पुलिस एडवाइजरी के मुख्य अंश…
– फोन पर कोई अज्ञात व्यक्ति आपसे क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता, एटीएम कार्ड या अन्य कोई फाइनेंशियल जानकारी मांगता है तो उसके साथ अपनी बहुमूल्य जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें एवं अपनी स्थानीय बैंक शाखा में जाकर संपर्क करें।

– फोन या मोबाइल कॉल पर किसी को भी अपनी बैंक खाता, एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें भले ही बैंक वाले आपसे मांग रहे हों।
– ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से पेमेंट प्राप्त करने हेतु किसी भी प्रकार का ओटीपी अथवा यूपीआई पिन एंटर करने की जरूरत नहीं होती।
– ऑनलाइन खरीददारी करते समय सतर्क रहें एवं सायबर ठगों से बचें।
– ऑनलाइन खरीददारी के लिए ऐसे बैंक खाता का इस्तेमाल करें, जिसमें कम बैलेंस हो।
– किसी भी अज्ञात वेबसाइट से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।
– कभी भी किसी के साथ अपना ओटीपी/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें।
– ऑनलाइन अथवा फोन पर दिए गए लॉटरी अथवा फ्री ऑफर के लालच में न पड़ें।
– किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।
– केवायसी के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल न करें। जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें। 
– व्हाट्सएप पर अज्ञात मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल रिसीव करते समय अपना चेहरा ना दिखाएं। पहले सामने वाले की पहचान करें कि वह आपका परिचित है अथवा नहीं।
– अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें एवं अल्फान्यूमेरिक+स्पेशल करेक्टर का पासवर्ड रखें।
– बिजली कनेक्शन की कटौती संबंधी मैसेज की पुष्टि पहले बिजली ऑफिस जाकर करें।
– छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट वाली वेबसाइट पर इन्वेस्टमेंट करने से बचें।
– लाखों की लॉटरी वाले मैसेज अथवा विज्ञापनों से बचें और उक्त मैसेज किसी भी दूसरे को शेयर न करें।

Posted in MP