आप-विधायक-अमानतुल्लाह-खान-के-घर-पर-ed-का-छापा,-संजय-सिंह-बोलें-मोदी-की-तानाशाही
ED Raid: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को ED की टीम ने हिरासत में ले लिया है. ईडी की टीम सुबह से उनके घर पर छापेमारी कर रही थी. हालांकि, अमानतुल्लाह खान ने उस समय ईडी टीम को घर में प्रवेश करने से रोका, क्योंकि उनके साथ स्थानीय पुलिस की टीम मौजूद नहीं थी. इस स्थिति को देखते हुए, स्थानीय पुलिस को बुलाया गया है. ईडी की टीम वक्फ बोर्ड मामले की जांच के सिलसिले में अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची थी. इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “ईडी की निर्दयता देखिए. अमानतुल्लाह खान पहले ही ईडी की जांच में शामिल हो चुके हैं और आगे की जांच के लिए समय मांगा था. उनकी सास कैंसर से पीड़ित हैं और उनका ऑपरेशन हुआ है, फिर भी ईडी की टीम सुबह-सुबह उनके घर पर छापा मारने पहुंच गई. अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी लगातार जारी है.” अमानतुल्लाह ने कहा- आखिर ये तानाशाही तब तक आम विधायक ने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर एक वीडियो जारी करते हुए कहते हैं कि, “अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा. ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक? अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL — Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ED Raid: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को ED की टीम ने हिरासत में ले लिया है. ईडी की टीम सुबह से उनके घर पर छापेमारी कर रही थी. हालांकि, अमानतुल्लाह खान ने उस समय ईडी टीम को घर में प्रवेश करने से रोका, क्योंकि उनके साथ स्थानीय पुलिस की टीम मौजूद नहीं थी. इस स्थिति को देखते हुए, स्थानीय पुलिस को बुलाया गया है. ईडी की टीम वक्फ बोर्ड मामले की जांच के सिलसिले में अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची थी.

इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “ईडी की निर्दयता देखिए. अमानतुल्लाह खान पहले ही ईडी की जांच में शामिल हो चुके हैं और आगे की जांच के लिए समय मांगा था. उनकी सास कैंसर से पीड़ित हैं और उनका ऑपरेशन हुआ है, फिर भी ईडी की टीम सुबह-सुबह उनके घर पर छापा मारने पहुंच गई. अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी लगातार जारी है.”

अमानतुल्लाह ने कहा- आखिर ये तानाशाही तब तक आम विधायक ने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर एक वीडियो जारी करते हुए कहते हैं कि, “अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा. ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?

अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।

ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?

आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL

— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024