उन्होंने कहा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी की इच्छा पूरी नहीं हुई, उनके दिल में आग लगी हुई है.. जब सरकार नहीं गिरने दी … बाद में इन्होंने और प्रयास किया लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला कि कामयाब हों. वो आग आज भी इनके दिलों में लगी हुई है…कि वो बदला लेंगे, इन चुनाव में.’’ गहलोत ने आरोप लगाया, ‘‘उसी रूप में मोदी जी (इस साल) छह दौरे कर चुके हैं. अमित शाह जी कोई कमी नहीं रख रहे. गृह मंत्रालय में बैठकर षड्यंत्र रचे जा रहे हैं… हमें इसकी जानकारी है.’’
Comments