PM Modi Launched Amrit Bharat Station Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेस के जरिये देशभर के कुल 508 रेलवे स्टेशन के पुनरुद्धार के लिए आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ को लॉन्च किया. इस दौरान जिन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात एवं तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 व कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं.
Comments