न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Tue, 22 Aug 2023 09: 57 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
CM हेल्पलाइन 108 पर भी शिकायत का निराकरण न होने पर आप पार्षद ने वार्डवासियों के साथ नाली साफ की, कचरा मटके मे भर CMO चेंबर मे फोड़ा। महिलाओं ने कहा कि जब तक वार्ड में सफाई नहीं होती तब तक प्रतिदिन सीएमओ कार्यालय में कचरा से भरे मटके फोड़े जाएंगे। सीएमओ ऑफिस के बाहर मटका फोड़तीं महिलाएं – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
छतरपुर जिले का बिजावर नगर परिषद अपनी मनमानी को लेकर लगातार चर्चाओं में रहता है। ऐसी ही एक आनोखी घटना मंगलवार को नगर परिषद में देखने को मिली। अपने वार्ड में साफ-सफाई न होने पर आंबेडकर बर्ड नंबर 9 की महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की पार्षद दिव्या अहिरवार के नेतृत्व में नगर परिषद में मुख्य कार्यपालन यंत्री के चेंबर के अंदर जाकर गंदगी से भरा मटका फोड़ दिया, जिससे परिषद में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले को बिगड़ता देख पुलिस बल नगर परिषद में पहुंचा और आक्रोशित आप पार्षद दिव्या अहिरवार को नियमित सफाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
आम आदमी पार्टी की पार्षद दिव्या अहिरवार का कहना था हमारे वार्ड में गंदगी फैली हुई है, जिसकी शिकायत लगातार सफाई दरोगा से लेकर सीएमओ तक कर चुकी है। कई बार शिकायत करने पर भी सफाई न होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत की। फिर भी सफाई नहीं की गई।
समस्या का समाधान न मिलने पर आज वार्ड की लगभग दो दर्जन महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की पार्षद दिव्या अहिरवार व ऊषा अहिरवार के नेतृत्व में गंदी पड़ी नालियों की साफ सफाई की व नालियों का मलवा मटके में भरकर पूरे नगर में नगर परिषद की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली।
रैली के बाद वार्ड न 09 की महिलाओं के साथ आप पार्षद दिव्या अहिरवार नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। नगर परिषद सीएमओ को कचरे से भरा मटका देने का प्रयास किया। सीएमओ ये देखकर अपने चेंबर में चले गए। नाराज आप पार्षद व महिलाओं ने CMO चैम्बर में जाकर कचरे से भरा मटका फोड़ दिया। पार्षद दिव्या अहिरवार और वार्ड वासियों ने कहा कि जब तक वार्ड में सफाई नहीं हो जाती तब तक प्रतिदिन इसी तरह नगर परिषद सीएमओं के कार्यालय में कचरा से भरे मटके फोड़े जाएंगे। अगर वार्ड में गंदगी फैली रहेगी तो नगर परिषद में भी गंदगी रहेगी।
आप पार्षद दिव्या अहिरवार, आम आदमी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष राहुल अहिरवार, ऊषा अहिरवार, सुकनबाई, हरिया, लक्ष्मीबाई, गोरीबाई, कोमल, प्यारी बाई, लक्ष्मी, लछन्, ज्योतिबाई, पार्वतीबाई, रामकीबाई, छोटीबाई, सुमन, नन्नीबाई, सुकरती, प्रेमबाई, लाडलीबाई, मेघा, ज्योति, लाडबाई, चंदा, गायत्री, मानकुंवर, सरोज, गीता, ममता, रेखा सहित बड़ी संख्या मे महिलाएं सहभागी रही।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments