'अनुराग-ठाकुर-ने-मुझे-गाली-दी,-माफी-नहीं-चाहिए'-लोकसभा-में-bjp-सांसद-की-किस-बात-पर-भड़के-राहुल-गांधी-–-prabhat-khabar
Parliament Session: लोकसभा में जनगणना को लेकर तीखी बहस हुई. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगाते हुए कहा, जो भी आदिवासी, दलित और पिछड़े के मुद्दे उठाता है, उसे गाली दी जाती है. मैं इन गालियों को खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा. अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है और मेरा अपमान किया है. लेकिन मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा, मैंने कहा था कि जो जाति के बारे में नहीं जानता, वह जनगणना की बात करता है. मैंने किसी का नाम नहीं लिया. अनुराग ठाकुर ने जाति जनगणना पर बोलते हुए कहा, जिसकी जाति का पता नहीं, वो जातीय जनगणना कराने की बात करता है. ठाकुर के इसी बयान पर सदन में भारी हंगामा हुआ. अर्जुन की तरह केवल मछली की आंख देख रहे हैं, जाति जनगणना करवाकर रहेंगे : राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सदन में कहा कि उन्हें अर्जुन की तरह सिर्फ मछली की आंख ही दिखाई दे रही है और वह देश में जाति आधारित जनगणना करवाकर रहेंगे. राहुल गांधी ने कहा , आप लोग मेरा जितना अपमान करना चाहते है , आप खुशी से करिए. आप रोज़ करिए. मगर एक बात मत भूलिए, कि जाति जनगणना हम करवाकर रहेंगे. अखिलेश यादव बोले- आप जाति कैसे पूछ सकते हैं ? राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर के बीच जारी बहस में कूदते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ठाकुर की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा सदन के अंदर किसी सदस्य की जाति नहीं पूछी जा सकती. उन्होंने कहा , आप जाति कैसे पूछ सकते हैं ? आप जाति नहीं पूछ सकते. Also Read: अखिलेश बोले – आर्मी स्कूल से पढ़ा हूं तो अनुराग ठाकुर ने कहा- मैं आर्मी में कैप्टन, संसद में अग्निवीर पर SP और BJP में घमासान कोचिंग की इन लापरवाही से गई छात्रों की जान

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Parliament Session: लोकसभा में जनगणना को लेकर तीखी बहस हुई. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगाते हुए कहा, जो भी आदिवासी, दलित और पिछड़े के मुद्दे उठाता है, उसे गाली दी जाती है. मैं इन गालियों को खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा. अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है और मेरा अपमान किया है. लेकिन मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा, मैंने कहा था कि जो जाति के बारे में नहीं जानता, वह जनगणना की बात करता है. मैंने किसी का नाम नहीं लिया. अनुराग ठाकुर ने जाति जनगणना पर बोलते हुए कहा, जिसकी जाति का पता नहीं, वो जातीय जनगणना कराने की बात करता है. ठाकुर के इसी बयान पर सदन में भारी हंगामा हुआ.

अर्जुन की तरह केवल मछली की आंख देख रहे हैं, जाति जनगणना करवाकर रहेंगे : राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सदन में कहा कि उन्हें अर्जुन की तरह सिर्फ मछली की आंख ही दिखाई दे रही है और वह देश में जाति आधारित जनगणना करवाकर रहेंगे. राहुल गांधी ने कहा , आप लोग मेरा जितना अपमान करना चाहते है , आप खुशी से करिए. आप रोज़ करिए. मगर एक बात मत भूलिए, कि जाति जनगणना हम करवाकर रहेंगे.

अखिलेश यादव बोले- आप जाति कैसे पूछ सकते हैं ? राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर के बीच जारी बहस में कूदते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ठाकुर की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा सदन के अंदर किसी सदस्य की जाति नहीं पूछी जा सकती. उन्होंने कहा , आप जाति कैसे पूछ सकते हैं ? आप जाति नहीं पूछ सकते.

Also Read: अखिलेश बोले – आर्मी स्कूल से पढ़ा हूं तो अनुराग ठाकुर ने कहा- मैं आर्मी में कैप्टन, संसद में अग्निवीर पर SP और BJP में घमासान कोचिंग की इन लापरवाही से गई छात्रों की जान