अधीर रंजन चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि यह संसदीय परंपरा की ताकत है कि आज प्रधानमंत्री को हम सदन में लेकर आये हैं. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारा इरादा अविश्वास प्रस्ताव लाने का नहीं था, लेकिन हमें मजबूर किया गया. हम सिर्फ यही चाहते थे कि हमारे देश के प्रधानमंत्री मणिपुर मामले पर हमारे बोलने से पहले कुछ बोले, लेकिन एेसा नहीं हुआ. पता नहीं क्यों प्रधानमंत्री अड़े हुए थे, अंतत: हमें अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा और आज प्रधानमंत्री सदन में हैं. हमारी मांग जायज भी थी क्योंकि हमारी मांग किसी बीजेपी के नेता से नहीं थी, बल्कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से थी, जो लाजिमी है क्योंकि हम भी इस सदन का हिस्सा हैं.
Comments