सतना में डॉक्टर ने पर्चे पर निकाला अपना गुस्सा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक डॉक्टर का पर्चा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सरकारी अस्पताल में मरीज का इलाज करने के बाद डॉक्टर ने पर्ची में ऐसी दवाई लिखी जिसे पढ़कर मरीज और मेडिकल स्टोर संचालक भी सिर पकड़ रहे हैं।
बता दें कि नागौद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचे मरीज द्वारा निजी क्लीनिक में इलाज कराने से इनकार कर दिया था। सरकारी चिकित्सक को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने पर्चे में ऐसी इबारत लिख दी जो किसी भी मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट को समझ में नहीं आ रही है। न ही अन्य डाक्टरों के। ऊटपटांग आकृतियों से भरा यह पर्चा वायरल हो रहा है।
जानकारी मुताबिक रहिकवारा निवासी अरविन्द कुमार सेन अपने परिजन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागौद पहुंचा था। यहां डॉक्टर अमित सोनी से मिला। उन्हें बताया कि घबराहट हो रही है और दिल के पास दर्द हो रहा है। परीक्षण करने के बाद चिकित्सक ने उसे अपने निजी क्लीनिक में पहुंचने कहा। लेकिन मरीज के साथ मौजूद परिजनों ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए यहीं देखने और पर्चा लिखने की मिन्नत की। लेकिन यह डॉक्टर सोनी को नागवार गुजरा। उन्होंने आनन फानन में सरकारी पर्चे पर ही ऊटपटांग तरीके से कुछ आकृतियां बना दीं।
वायरल हो रहा पर्चा
पर्चा देते हुए मेडिकल से दवा लेने का कहकर वे चलते बने। इसके बाद जब मरीज बाहर जब दवा लेने पहुंचा तो कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक इस पर्चेको पढ़ पाने में सक्षम नहीं था। क्योंकि पर्चे में दवाएं लिखी ही नहीं थी। लेकिन एक मेडिकल संचालक ने यह पर्चा देख वायरल कर दिया है।
नोटिस जारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एल के तिवारी ने बताया कि नागौद के सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अमित सोनी का मामला हमारे संज्ञान में आया है। इसमें पर्चे में ऐसी दवा लिखी गई है, जो किसी के द्वारा भी पढ़ी नहीं जा सकती। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले पर डॉक्टर अमित सोनी के खिलाफ एक नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है। जवाब आने के बाद हम मामले पर कार्रवाई करेंगे।
Comments