एनडीए की बैठक के बाद पीएम मोदी ने क्या कहा
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि जनता ने एनडीए पर भरोसा जताया है और आगे भी हमारी सरकार ही बनेगी. कुछ इसी तरह की बात गृह मंत्री अमित शाह ने भी संसद में कही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतातांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विरुद्ध मोर्चाबंदी करने में लगी विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा था कि देश की बदहाली तथा भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद की राजनीति के लिए जिम्मेदार कुछ लोग आम चुनाव से पहले अब अपनी दुकान खोल कर बैठ गये हैं और वे जनता में भ्रम फैलाते हैं. मोदी ने यह भी कहा देश की जनता 2024 में एक बार फिर उनकी (एनडीए की) सरकार को वापस लाने का मन बना चुकी है.
भाषा इनपुट के साथ
Comments